Jalandhar PB News: राजयोगा भवन जालंधर की ओर से बाढ़ पीड़ितों की सेवा- Relief Drive to Support Flood Affected Families

राजयोगा भवन जालंधर की ओर से बाढ़ पीड़ितों की सेवा:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पंजाब ज़ोन इंचार्ज आदरणीय राजयोगिनी प्रेम दीदी जी एवं आदरणीय राजयोगिनी उत्तरा दीदी जी के निर्देशानुसार राजयोगा भवन, जालंधर सेवाकेंद्र की ओर से शाहकोट में सतलुज नदी के किनारे शिविरों में ठहरे बाढ़ प्रभावित परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर जालंधर सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु. संधीरा बहन एवं ब्र.कु. विजय बहन ने बाढ़ प्रभावित लोगों के दु:ख-दर्द को साझा करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थित में किसी का सहयोग करना, उनके लिए आशा और उम्मीद की किरण बनना ही मानवता की सच्ची सेवा है। मुश्किल समय में किसी का साथ देना न केवल उनके दर्द को हल्का करता है बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की ताक़त भी देता है। यही करुणा और संवेदनशीलता मानवता की असली पहचान और श्रेष्ठ सेवा है।”
रेडक्रॉस भवन से हुआ शुभारंभ:
राशन सामग्री वितरण अभियान की शुरुआत रेडक्रॉस भवन से हुई। यहाँ ए.डी.सी अमनिंदर कौर बराड़ ने ब्र.कु. संधीरा बहन, ब्र.कु. विजय बहन तथा अन्य बी.के. भाई-बहनों से भेंट की और राशन की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू ऑफिसर नवदीप सिंह भोगल, असिस्टेंट कमिश्नर मुक़्लिन आर. एवं ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव श्री सुरजीत लाल जी भी उपस्थित रहे।
गट्टा मंडी कासु शिविर स्थल पर राशन वितरण के समय एस.डी.एम शाहकोट शुभि आंगरा, सरपंच जरनैल सिंह एवं राजयोगा भवन जालंधर के सभी भाई-बहनें सहयोग के लिए उपस्थित रहे। ब्र.कु. संधीरा बहन ने कहा कि ब्रह्माकुमारी परिवार का यह प्रयास केवल शाहकोट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पंजाब के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी लोगों की मदद करने हेतु यथाशक्ति प्रयास चल रहा है।