खम्मम सेवाकेंद्र द्वारा सभी पुनर्वास केन्द्रों में बाढ़ पीड़ितों को कपड़े ,भॊजन और राशन सामग्री का वितरण –
इस वर्ष बारिश से इतना भारी नुकसान हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ । तालाब, नदी के पानी से10 फुट ऊंचाई से बाढ़ आया । बहुत सारे गांव और शहर के कॉलोनी पूरा डूब गए। कीचड़ और रेत 5 फुट ऊंचाई तक जम गया । कई लोग बेघर हो गए। बाबा के घर के आस पास सब सुरक्षित है। परिवार में एक भाई का मकान और 5 एकड़ खेती सारा बाढ़ में बह गया। चार-पांच भाई, माताओंके घर में भी पानी भर गए। बाबा के घर से उन सभी को पालना मिली।
बाकी सब ठीक है रोज सब भाई-बहने क्लास में आ रहे हैं।सरकार ने बाढ़ पीड़ितों केलिए आसपास के स्कूल कॉलेज में रहने का प्रबंध किया । अपने बी.के .भाई बहने सभी पुनर्वास केन्द्रों में कपड़े ,भॊजन और राशन की सामग्री, सब्जी और बाल्टी दस दिन से बांट रहे है। साथ साथ उन लोगों को हौसला और हिम्मत बढ़ाने के लिए का संदेश भी दिया गया । लोकल कॉरपोरेटर्स और और ऑफिसर्स सेवा से खुश हुए सभी को पालना मिली।
बाढ़ से पीड़ितों को बांटा हुआ सामग्री
1000 किलो चावल
300 किलो दाल
100 किलो तेल
1000 साडिया
500 बच्चों के ड्रेस
300 बरतन
500 प्लास्टिक बाल्टी मग